ब्लॉग के बारे में
आमतौर पर घर खरीदना एक व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट और हमेशा दिल के सबसे करीब रहने वाला फैसला होता है.
हमारे अनुभव व उपलब्धता पर लाखों भारतीयों ने जो भरोसा दिखाया है, उसके चलते हम कस्टमर को 'अपना खुद का घर' बनाने का सपना साकार करने में योगदान देना चाहते हैं. हमारे कस्टमर को बेहतरीन अनुभव देने की दिशा में यह ब्लॉग एक सार्थक कदम है. इसका उद्देश्य घर खरीदने वालों को घर खरीदने और स्मार्ट निर्णय लेने में मदद करना है.
इस ब्लॉग पर होम फाइनेंस, प्रॉपर्टी और रियल एस्टेट, रहन-सहन व जीवनशैली और नॉन-हाउसिंग लोन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. इस पर उपलब्ध विषय व्यापक और गंभीर हैं, जिसमें अपना ड्रीम होम खरीदने के लिए फंड लेने से पहले जानने लायक जरूरी बातों से लेकर अपने घर में अच्छा गार्डन बनाने तक के जैसे विषय शामिल हैं. हमारे लेटेस्ट पोस्ट, ट्रेडिंग आर्टिकल, इन्फोग्राफिक्स देखें और उसके बारे में अपनी राय बताएं या अपने पसंदीदा पोस्ट को अपने सोशल नेटवर्क में शेयर करें. आपको 'अपना घर' बनाने के लिए हमारी तरफ ढेरों सारी शुभकामनाएं’.