पुराने दौर की उस जादुई छुअन को अपने घर की सजावट में शुमार कीजिए. शुरुआती मदद हमसे लीजिए.
अपनी पुरानी यादों का एक पन्ना बाहर निकालिए और उस सुनहरे दौर का लुक यहीं अपने घर में बनाइए. आप अपने पसंदीदा कैफे या पुरानी चीजों के बाजार से प्रेरणा ले सकते हैं. ये रहे कुछ आइडिया जो आपको वह लुक हासिल करने में मदद देंगे.
फर्नीचर अपग्रेड कीजिए
अपनी मीन-मेखी नजर अपने मौजूदा फर्नीचर पर घुमाइए और तय कीजिए कि किस-किसको अपग्रेड किया जा सकता है. पुराने दौर के लुक के लिए, आपको बस पेंट की एक नई कोट इस तरह करनी है कि वह पुरानी और घिसी-पिटी दिखे, और फैब्रिक व स्टफिंग बदलने हैं. मिसाल के तौर पर, उस समय की स्टील डाइनिंग टेबल और ग्लास टॉप से एक शाही बदलाव हासिल किया जा सकता है. स्टील को डल रोज गोल्ड पेंट कर दीजिए और उसे मैट टॉप कोट से सील कर दीजिए. उसके बाद ग्लास टॉप के नीचे कढ़ाईदार फैब्रिक रखकर उसे फिक्स कर दीजिए. ग्लास टॉप रख दीजिए और आपकी पुराने दौर की डाइनिंग टेबल तैयार है.
किताबें, किताबें और ढेर सारी किताबें
विक्टोरिया दौर को लंबी-चौड़ी लाइब्रेरी से बेहतर और क्या चीज झलका सकती है. पर जगह की कमी की वजह से, एक अलग लाइब्रेरी बनाने का तो सवाल ही नहीं उठता है. पर हां, वह एहसास पाने के लिए यह कीजिए कि अपनी बेशकीमती किताबों के लिए एक अलग दीवार तय कर दीजिए. कारपेंटर से पूरी दीवार पर शेल्फ लगवाइए. फिर अपनी सारी किताबें और दूसरी छोटी-मोटी चीजें व तस्वीरें लगा दीजिए. आपका अपना फुरसती कोना तैयार है.